
उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों के साथ आज जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के बोमई इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आगे बढ़ रहे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई की।
गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।
अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।
( Source – पीटीआई-भाषा )