
फार्म में अनिश्चितता के बावजूद रोहित शर्मा और शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में जगह बरकार रखने में सफल रहे हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने हाल में वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम पर भरोसा कायम रखा है।
वेस्टइंडीज में पिछले महीने 2-0 से श्रृंखला जीने वाली 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में से तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर करके टीम को 15 सदस्यीय कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला की शुरूआत 22 सितंबर से कानपुर में होगी।
मौजूदा चयन समिति की अंतिम बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने संवाददाताओं से कहा ,‘‘हमने उस संयोजन को बरकार रखा है जिसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारा नजरिया है कि यह न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव संयोजन है।’’ रोहित का टेस्ट रिकार्ड 18 मैच खेलने के बावजूद उम्मीद के मुताबिक नहीं है लेकिन पाटिल ने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को खेल के लंबे प्रारूप में लगातार मौके नहीं मिले हैं।
रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में ग्रास आइलेट में तीसरे टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ नौ और 41 रन ही बना पाए थे जिससे उनकी फार्म पर आज की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद थी।
( Source – पीटीआई-भाषा )