सीबीडीटी के कारण सेंसेक्स 100 अंक चढा

indian-stock-market_2सीबीडीटी के कारण सेंसेक्स 100 अंक चढा
मुंबई,एफआईआई से बकाया मैट की वसूली के लिए जोर जबरदस्ती के उपाय नहीं किए जाने का सीबीडीटी की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद शेयर बाजारों में अंतिम पहर लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 100 अंक सुधरकर 26,686.51 अंक पर बंद हुआ। दिन में एक समय सेंसेक्स 200 अंक से भी अधिक टूट गया था।व्यापारियों ने कहा कि अभी तक मानसून में सामान्य से अधिक प्रगति और मई में व्यापार घाटा तीन माह के निचले स्तर पर आने से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई। मई में व्यापार घाटा कम होकर 10.4 अरब डालर पर आ गया जो पिछले साल मई में 11.2 अरब डालर था।ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘‘ सोने का आयात कम रहने से मई में भारत का व्यापार घाटा तीन माह के निचले स्तर पर आ गया जिससे चालू खाते के घाटे के परिदृश्य में सुधार आया और इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई।इसके अलावा, सीबीडीटी ने आज कहा कि कर अधिकारी एफआईआई द्वारा पूंजीगत लाभ पर बकाया न्यूनतम वैकल्पिक कर :मैट: की वसूली के लिए दबाव का रास्ता नहीं अपनाएंगे और वे इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे। इससे भी बाजार की सोच पर अनुकूल असर पड़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 200 अंक से अधिक गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 26,379.93 अंक पर आ गया था। हालांकि दोपहर बाद चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 99.96 अंक की बढ़त के साथ 26,686.51 अंक पर बंद हुआ।इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.40 अंक उपर 8,047.30 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!