नई दिल्लीः अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में है वो स्थान जहां 14 सितम्बर 2017 को प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया था। ठीक इसी जगह पर बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन बनेगा। ये कम्पाउण्ड 13 एकड़ में फैला है। यहाँ बुलेट ट्रेन का पहला अहमदाबाद स्टेशन बनाने के पीछे कारण ये है कि यहाँ से यात्रियों को चार तरह के आवागमन के साधन पैदल दूरी पर मिल जाएंगे जिससे उनका सफ़र आसान हो जाएगा।
अहमदाबाद के साबरमती पावर हाउस चौराहे पर स्थित इस कम्पाउण्ड में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन को साबरमती हब कहा जा सकता है क्योंकि यहाँ यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं एक साथ मिलेंगी। दूर किसी ऊंची बिल्डिंग से देखने पे आपको ये एक चरखे के आकार में दिखाई देगा।
इस साबरमती हब से एक ओर सटा हुआ साबरमती रेलवे स्टेशन है तो दूसरी ओर सौ कदम की दूरी पर बन रहा है मेट्रो रेल का स्टेशन। और मेट्रो स्टेशन के ठीक बगल में होगा गुजरात के तमाम शहरों को जोड़ने वाला इंटर स्टेट बस स्टेशन. यहाँ से एयरपोर्ट की दूरी भी महज दस किलोमीटर की है।