
राज्य में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर प्रस्तावप उपचुनावों को लेकर अलवर में आयोजित राजस्थान भाजपा की कोर समिति और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई।
भाजपा प्रवक्ता आनंद शर्मा ने आज यह जानकारी दी।
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज अलवर में पार्टी की कोर कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बैठकों में अलवर और अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ (भीलवाडा) विधानसभा सीट के लिए प्रस्तावित उप चुनाव पर विचार विमर्श किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जायेगा। बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद ओम माथुर, वी सतीश, कोर कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि अजमेर से भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट, अलवर से भाजपा सांसद चांद नाथ योगी और मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का निधन होने के कारण रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव प्रस्तावित हैं।
( Source – PTI )