यह प्रसिद्ध संगीतकार है देशभक्त भामाशाह का वंशज

देश भर में 28 जून को मनाई जाती है भामाशाह जयंती

27 जून, 2017, नई दिल्ली. उत्तर भारत में 28 जून को भामाशाह जयंती मनाई जाती है। इसी मौके पर प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन ने भामाशाह जयंती की शुभकामनाएँ देते हुये रहस्य खोला वो और उनका परिवार भामाशाह जी के वंशज हैं। पिछले वर्ष संगीतकार राज महाजन ने एक म्यूजिक विडियो ‘भामा-गाथा’ बनाया था जिसमे भामाशाह और उनके हल्दीघाटी के युद्ध में योगदान के बारे में बताया था। इस म्यूजिक विडियो के लिए उनको वैश्य समाज की कुछ संस्थाओं ने सम्मानित भी किया था।

भामा-गाथा म्यूजिक विडियो में महान दानी और देशभक्त भामाशाह के बारे में बताया गया है. जब महाराणा प्रताप सिंह हल्दीघाटी का युद्ध अकबर से हार जाने के बाद जंगलों में रहने लगे थे और घास की रोटी खाने को मजबूर थे. तब, पिता भारमल के पुत्र भामाशाह ने राष्ट्रहित के लिए महाराणा प्रताप को अपना सब-कुछ दान कर दिया. वो इतनी बड़ी धनराशी थी जो महाराणा प्रताप के सैनिकों के लिए 12 वर्ष पालन के लिए पर्याप्त थी. साथ ही, राष्ट्रभक्त भामाशाह ने अपने दो बेटों का भी बलिदान भी इस युद्ध में दे दिया था. दानी भामाशाह ने महाराणा प्रताप के साथ लड़ाई में पूरा साथ दिया. तत्पश्चातमहाराणा ने लड़ाई विजय करने के के बाद मेवाढ़ का बहुत बड़ा भाग वापिस पाया.

‘भामा-गाथा’ का कांसेप्ट, निर्देशन, निर्माण, गीत और संगीत राज महाजन ने स्वयं किया है और स्वर दिए हैं गायक नितेश शर्मा ने. साथ ही इस गाने में भूमिका में हैं खुद राज महाजन. {मोक्ष म्यूजिक केसंगीतकार राज महाजन इस म्यूजिक विडियो में फिर एक बार नए लुक में नज़र आ रहे हैं.

मोक्ष म्यूजिक के प्रबंध निदेशकसंगीतकार राज महाजन ने बताया, “अधिकतर लोग महाराणा और हल्दीघाटी के युद्ध के बारे में तो जानते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि महाराणा प्रताप सिंहके जीतने का कारण राष्ट्रभक्त भामाशाह थे, जिन्होंने देशहित की खातिर अपना सर्वस्व महाराणा प्रताप सिंह को अर्पण कर दिया था और लड़ाई में महाराणा प्रताप सिंह के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथनिभाया था. गीत-संगीत एक अच्छा माध्यम है सन्देश देने का. इसलिए मैं ‘भामा-गाथा’ के माध्यम से जनता को भामाशाह जैसे दानवीर महापुरुष के त्याग के बारे में बताना चाहता हूँ.”

राज महाजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये कहा, “मुझे गर्व है कि मैं महान देशभक्त दानवीर भामाशाह का वंशज हूँ।“

मोक्ष म्यूजिक कंपनी के बैनर तले ‘भामा-गाथा’ विश्व-स्तर पर लांच हो चुका है. YouTube, Wynk, DailyMotion, iTunes, JioSaavn, Gaana, hungama, Spotify, Deezer, Rhapsody, Soundcloud, Airtel, Vodafone, Idea इत्यादि डिजिटल स्टोर्स पर 256 देशों में यह गाना उपलब्ध हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!