उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा नदी में नहाते वक्त डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुगलसराय थाना क्षेत्र के मवईकलां गांव में कल कुछ लड़के गंगा दशहरा के मौके पर नदी में नहाने गये थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे।
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद उनमें से शिवाजी और विशाल को बचा लिया लेकिन शुभम :15:, उसके भाई सूरज :16: और दोस्त गोविन्द :16: की डूबने से मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।