
देश के 10 प्रमुख केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आज आहूत एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से बैंकिंग और परिवहन जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं। गौरतलब है कि श्रमिक संगठनों ने सरकार द्वारा श्रम कानूनों में ‘‘श्रमिक विरोधी’’ बदलावों और बेहतर मजदूरी की उनकी मांग पर ‘‘उदासीनता’’ के चलते इस हड़ताल का आह्वान किया है।
सीटू के महासचिव तपन कुमार सेन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हड़ताल शुरू हो गई है। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। इस बारे में अधिक जानकारी थोड़ी देर में आने लगेगी। भेल के तिरचिरापल्ली संयंत्र में सुबह की पाली में करीब 90 प्रतिशत श्रमिक काम पर नहीं आए।’’ मजदूर नेता ने कहा, ‘‘विशाखापत्तनम का इस्पात संयंत्र 100 प्रतिशत बंद है। कुछ स्थानों पर ‘रेल रोको’ अभियान भी चलाया गया है। यह एक सफल हड़ताल होगी क्योंकि 15 करोड़ श्रमिक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरेंगे।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )