राजस्थान में सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है और इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान प्रदेश के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में सबसे कम, 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में यह 5.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तोड़गढ़ में 7.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, और अन्य स्थानों पर 10.4 डिग्री सैल्सियस से 13.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण अजमेर-जम्मूतवी सवारी गाडी के प्रस्थान समय में 6 घंटे 25 का परिवर्तन किया गया है। इस बीच नौ सवारी गाड़ियां 8 घंटें तक के विलम्ब से चल रही हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मूतवी-अजमेर 8 घंटे, वाराणसी-जोधपुर 7 घंटे 45 मिनट, सियालदाह-अजमेर 6 घंटे 30 मिनट, हावडा-जोधपुर 6 घंटे 10 मिनट की देरी से चल रही है। अन्य सवारी गाड़ियां 4 घंटे 40 मिनट से लेकर 1 घंटे 15 मिनट तक के विलम्ब से चल रही हंै।
( Source – PTI )