घने कोहरे के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है और दस रेल गाड़ियां 35 मिनट से ले कर 11 घंटे तक की देरी से चल रही हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार हावड़ा जोधपुर 12307 अपने तय समय से दस घंटे पचास मिनट की देरी से चल रही है।
इसके अलावा जबलपुर-अजमेर, इलाहाबाद-जयपुर, सियालदाह-अजमेर, दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर, हावडा -श्रीगंगानगर, गोरखपुर-हिसार, वाराणसी-जोधपुर, डिब्रूगढ-लालगढ, पुरी-जोधपुर, विशाखापतनम-भगत की कोठी, जम्मू तवी-अहमदाबाद और खजुराहो-उदयपुर अपने तय समय से देरी से चल रही है।
( Source – PTI )