बिना किसी आधिकारिक उद्घाटन कार्यक्रम के आज अगरतला और सियालदह के बीच सीधी ट्रेन सेवा की शुरआत हुई। कंचनजंघा एक्सप्रेस आज सुबह सवा पांच बजे अगरतला स्टेशन से रवाना हुई। नार्थ फ्रंटियर रेलवे, बदरपुर क्षेत्र के चीफ इंस्पेक्टर ऑफ ट्रैफिक भी यात्रियों के साथ रेलगाड़ी में गये।
नार्थ फ्रंटियर रेलवे के मुख्य अभियंता हरपाल सिंह ने कहा कि रेलगाड़ी को कल शाम सात बजकर 25 मिनट पर सियालदह स्टेशन पहुंचना है।
एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि अगरतला एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को अगरतला से सियालदह के रवाना होगी जबकि सियालदह से अगरतला के लिए रविवार और बृहस्पतिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन गुवाहाटी और सिलचर के रास्ते चलेगी।
( Source – पीटीआई-भाषा )