28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों से पहले राज्य सरकार ने दस जिलों के कप्तान सहित 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने आज बताया कि कल देर रात हुए तबादलों में कानपुर की पुलिस उप महानिरीक्षक सोनिया सिंह की जगह अखिलेश कुमार को तैनात किया गया है। सोनिया सिंह को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल भेजा गया है।

उन्नाव, इलाहाबाद, सीतापुर, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात, अमेठी, अमरोहा, अंबेडकरनगर और कौशाम्बी जिलों में भी तैनात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं।

स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना अगले एक-दो दिन में आने की उम्मीद है।

निकाय चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके नतीजों को योगी सरकार की लोकप्रियता पर जनमत संग्रह माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दमदार प्रदर्शन कर तीन चौथाई बहुमत हासिल किया था।

विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने वाली सपा और कांग्रेस ने निकाय चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव लड़ रही है। बसपा भी बिना किसी गठजोड़ के चुनाव लडे़गी।

भाजपा ने 2012 के चुनाव में मेयर की 12 में से दस सीटों पर जीत दर्ज की थी।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!