6 मुस्लिम देशों के यात्रा प्रतिबंध को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की लड़ाई और लंबी होती जा रही है। दो फेडरल जजों ने राष्ट्रपति के प्रतिबंध के खिलाफ फैसला सुनाया है।
मेरीलैंड के एक संघीय जज ने इस प्रतिबंध को खारिज कर दिया है। इससे पहले बुधवार को हवाई के एक संघीय जज ने भी इस प्रतिबंध को खारिज कर दिया था।
कोर्ट ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के बयानों में धर्म के आधार पर पूर्वाग्रह नज़र आ रहा है। यह संशोधित यात्रा प्रतिबंध 15 मार्च की आधी रात से प्रभावी होने वाला था जिसमें ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन देश के लोगों पर 90 दिन के लिए लागू होने वाला था।
इन घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन इस यात्रा प्रतिबंध को सख्ती से बचाव करेगा और इसके लिए संघीय अदालतों में प्रतिबंध के समर्थन में लड़ाई जारी रखेगा और इन फैसलों को चुनौती देगा।