दिल्ली पुलिस ने चार दिन तक चली पूछताछ के बाद अन्नाद्रमुक :अम्मा: गुट के नेता टी टी वी दिनाकरन को आज रात यहां गिरफ्तार कर लिया।
उनपर पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ को अपने गुट के पास बरकरार रखने के लिये निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को घूस देने की कोशिश करने का आरोप है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त :अपराध: प्रवीर रंजन ने कहा कि दिनाकरन को आज शाम 5 बजे चाणक्यपुरीस्थित अपराधा शाखा की इंटर स्टेट सेल के दफ्तर में पूछताछ के लिये बुलाया गया था और आधी रात के आसपास उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि दिनाकरन के दोस्त मल्लिकाजरुन को भी आज दूसरे दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को घूस देने के मामले में बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद से मल्लिकाजरुन हर जगह दिनाकरन के साथ मौजूद था। दिनाकरन ने चंद्रशेखर से मुलाकात की बात कल कबूल की थी।
( Source – PTI )