
अन्नाद्रमुक :अम्मा: पार्टी के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने आज कहा कि पार्टी के सभी विधायक उनके साथ हैं और पार्टी में कोई उनके खिलाफ नहीं है।
प्रभावशाली मंत्रियों द्वारा कल रात उनके खिलाफ विद्रोह किये जाने और महासचिव वी के शशिकला और उन्हें पार्टी से बाहर किये जाने के निर्णय के बाद उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुये कहा, ‘‘पार्टी में मेरे खिलाफ कोई विरोध नहीं है।’’ तमिल चैनल ‘जया प्लस’ के अनुसार दिनाकरन ने कहा कि पार्टी के भलाई के लिये एक ‘अच्छा निर्णय’ लिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों ने संकेत दिये कि आज दिन में उनके आर्थिक अपराध संबंधी न्यायालय में पेश होने की उम्मीद है। उनके खिलाफ फेरा निमयों के उल्लंघन का एक मामला चल रहा है।
दिनाकरण ने आज दोपहर तीन बजे पार्टी विधायकों और जिला सचिवों की बैठक बुलाई है।
( Source – PTI )