
कबीर खान की फिल्म ‘‘बजरंगी भाईजान’’ में नई बाल कलाकार हष्राली मल्होत्रा को मौका देने के बाद अब सुपरस्टार सलमान खान ‘‘ट्यूबलाइट’’ में एक अन्य बाल कलाकार को मौका दे रहे हैं।
सुपरस्टार :51 वर्षीय: ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बाल कलाकार माटिन रे तांगु की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
सलमान ने ट्वीट करके बाल कलाकार का परिचय दुनिया से कराया और आधिकारिक रूप से ‘‘ट्यूबलाइट’’ फिल्म का हिस्सा होने की घोषणा भी की है।
‘‘ट्यूबलाइट’’ में सलमान और कबीर तीसरी बार साथ में अभिनेता और निर्देशक के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले इन दोनों ने ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है। इस फिल्म में सलमान और माटिन के अलावा चीन की अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी हैं।
( Source – PTI )