पश्चिम मिदनापुर के ग्वालटोर क्षेत्र के दो जंगलों से दो हाथियों के शव मिले हैं।
रूपनारायणपुर डिवीजन के वन अधिकारी अर्नब सेनगुप्ता ने बताया कि पिछली रात जहां एक हाथी का शव तांगासोल जंगल क्षेत्र से बरामद हुआ, वहीं दूसरे का पाथामारी जंगल से मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार एक हाथी की मौत सांप काटने से और दूसरे की मौत दिल की धड़कन रूकने से हुई है।
अधिकारी ने बताया कि हाथियों की उम्र क्रमश: आठ साल और नौ साल है। ये दोनों हाथी झारख्ांड डलमा वन्यजीव अभयारण्य से आ रहे एक झुंड का हिस्सा थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )