नोएडा की सदरपुर कालोनी से 31 दिसंबर की रात को अगवा हुई दो छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है और साथ ही उन्हें अगवा करने के आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सदरपुर कालोनी में रहने वाली दो छात्राएं 31 दिसंबर को अपने घर से निकली थी। तभी उनका अगवा कर लिया गया था।
एएसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने आज दोनों छात्राओं को बरामद कर उन्हें अगवा करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
( Source – PTI )