
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर जिले के घने जंगलों वाले पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज दो नक्सली मारे गये।
बस्तर के पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने पीटीआई..भाषा को बताया कि बरगम थाना के अशांत संगुएल वन क्षेत्र में आज सुबह मुठभेड़ हो गयी।
उन्होंने बताया, ‘‘स्थानीय मुखबिरों ने सूचित किया था कि उग्रवादियों का एक समूह एक शीर्ष माओवादी नेता को लेने इंद्रावती नदी पार करने के बाद बस्तानार घाटी की ओर जा रहा है। राज्य खुफिया शाखा को भी इसी तरह की जानकारी मिली थी।’’ इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व समूह :डीआरजी:, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल :सीएएफ: और जिला बल की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने संगुएल गांव के पास माओवादियों को रोका, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसके बाद नक्सली घने वन क्षेत्र में भाग गये।
दास ने बताया कि इसके बाद क्षेत्र में की गयी तलाशी में दो पुरूष माओवादियों के शव, एक राइफल, एक एसबीएमएल बंदूक और कुछ अन्य चीजें बरामद हुईं ।
(पीटीआई)