
सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन दो कैदी आज तड़के अस्पताल की खिड़की तोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के कैदी वार्ड में वडोदरा के केन्द्रीय कारागार से लाये गये दो कैदियों राजू निनामा और सुबुर डामोर का इलाज चल रहा था।
उन्होंने बताया कि आज सुबह दो बजे से साढ़े पांच बजे के बीच दोनों कैदी अस्पताल खिड़की की ग्रिल तोड़कर भाग गये।
निनामा बलात्कार का दोषी था, जबकि डामोर हत्या के प्रयास का दोषी था।
उन्होंने बताया कि दोनों लोग गुजरात में दाहोद जिले के गरबड़ा शहर के रहने वाले थे।
पुलिस ने घटना के संबंध में संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज लिया है।
( Source – PTI )