
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत-नेपाल सरहद पर तैनात सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के दो जवानों की बहराइच-नेपाल मार्ग पर एक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सोमवार को नानपारा स्थित एसएसबी की 42वीं वाहिनी में तैनात कांस्टेबल नीरज कुंडल :32: तथा राजेश तिवारी :30: मोटरसाइकिल पर सवार होकर विभागीय कार्य के लिये नानपारा से बहराइच आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में रामगांव थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के पास उनके वाहन की बहराइच से आ रही एक सवारी गाड़ी से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों जवान मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गहरे खड्ड में जा गिरे। इस हादसे में नीरज की घटनास्थल पर तथा राजेश की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक जवान नीरज कुंडल जम्मू कश्मीर का निवासी था तथा राजेश बहराइच के विशेश्वरगंज का रहने वाला था।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
( Source – PTI )