
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिये करीब 30 विकास योजनाओं को मार्च 2019 तक बढ़ा दिया है।
एक नोटिस में यूजीसी ने यह जानकारी दी।
इसका मतलब है कि महिलाओं के लिये छात्रावास के निर्माण, समान अवसर प्रकोष्ठ (एस/एसटी/ओबीसी-क्रीमी रेखा के दायरे से बाहर के लिये कोचिंग योजनाएं) 30 सितंबर के बाद भी जारी रहेंगी।
नोटिस के अनुसार आयोग ने छात्रों के लिये राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) कोचिंग को भी शामिल किया है।
( Source – PTI )