उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा कराये गये एक आंतरिक सर्वेक्षण में पार्टी को 70 में से 33 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है ।
इस सर्वेंक्षण की पुष्टि करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने ‘‘भाषा’’ को बताया कि ये नतीजे पार्टी के लिये उत्साहजनक हैं और सत्ताधारी कांग्रेस अब सभी 70 सीटों पर जीतने के लिये पूरा जोर लगा देगी ।
उपाध्याय ने बताया कि जहां सर्वेंक्षण में 33 सीटों पर कांग्रेस की जीत दिखायी गयी है वहीं 10 अन्य सीटों पर भी उसे मजबूत स्थिति में दिखाया गया है ।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा निष्कर्ष यह है कि कुल मिलाकर हम 43 सीटों पर जीत की स्थिति में आ सकते हैं जो उत्तराखंड के इतिहास में सबसे बड़ी चुनावी जीत होगी ।’’ हांलांकि, उपाध्याय ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चा :पीडीएफ: के साथ गठबंधन को लेकर स्थिति क्या है ।
( Source – PTI )