मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड की स्थापना की 17वीं जयंती के अवसर पर आज अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया।
रावत के इस रख को राजनीतिक गलियारों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व एक अहम राजनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि कुमाउं क्षेत्र में कांग्रेस के इस अनुभवी नेता तिवारी का काफी प्रभाव है।
यद्यपि तिवारी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। रावत ने कहा कि यह राज्य के विकास में उनके ‘उल्लेखनीय योगदान’ की पहचान में 91 वर्षीय तिवारी को ‘आभार का प्रतीक’ है।
( Source – PTI )