राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे पर भाजपा की निंदा करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि पार्टी ने इसका प्रयोग 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के ‘‘हथकंडा’’ के रूप में किया।
उन्होंने बिलासपुर जिले के झांदुता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अयोग्य में राम मंदिर का निर्माण चुनाव जीतने का केवल हथकंडा और दुष्प्रचार था और पार्टी पिछले 22 वर्ष में इस दिशा में कोई भी प्रगति करने में नाकाम रही है।’’ उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा किसी को ‘‘सच्चा भक्त’’ नहीं बनाता और देवी देवता किसी की ‘‘निजी संपत्ति’’ नहीं हैं।
( Source – PTI )