सबसे तेज 600 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली

भारत ने इंग्लैंड को पहला वनडे मैच बड़ी आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव जिन्होंने 10 ओवर में मात्र 25 रन देकर 6 विकेट पाने नाम किये, वही सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने नाबाद 137 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी जीत में 75 रनों का योगदान दिया।

7 चौकों की मदद से 82 गेंदों में 75 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने 600 रन भी पुरे किये। विराट ने ये रन मात्र 7 पारियो में पुरे किये, जो की इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 600 रन हैं।

इंग्लैंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ इस अब तक 17 मैचों की 17 पारियों में 53.05 की औसत से 902 रन बना चूका है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।

कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के जो रुट को पीछे छोड़ते हुए पांचवे स्थान पर आ गए हैं। विराट अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 158 से ज्यादा की औसत से 633 रन बना चुके हैं। जिसमे उनके 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा नाबाद 160 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!