कांग्रेस ने वीरभद्र को मनाने की कोशिश की

The Himachal Pradesh chief minster Virbhadra Singh pictured at a meeting of chief ministers in New Delhi in September 2006. Singh, the minister for micro, small and medium industries, resigned Tuesday after a state court charged him with corruption, in a further embarrassment for Prime Minister Manmohan Singh's scandal-tainted government.
कांग्रेस ने वीरभद्र को मनाने की कोशिश की
कांग्रेस ने वीरभद्र को मनाने की कोशिश की

कांग्रेस ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मनाने की कोशिश की जो पार्टी की प्रदेश इकाई में मची खींचतान की वजह से नाराज बताए जा रहे हैं। वीरभद्र ने पार्टी की प्रदेश इकाई के मुद्दों के नहीं सुलझने पर चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कही है।

कल से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए वीरभद्र को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का वक्त नहीं मिल पाया जिनको उन्हें अपनी शिकायतें बयां करनी थी।

सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने आज वीरभद्र से मुलाकात की और प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पहले आसन्न संकट को देखते हुए उन्हें मनाने की कोशिश की।

सूत्रों ने कहा कि वीरभद्र ने पटेल के आवास पर उनसे मुलाकत की जो करीब आंधे घंटे तक चली।

पिछले हफ्ते छह बार के मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं से कहा था कि सुखविंदर सिंह सुखू की अगुवाई वाली मौजूदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव नहीं किया गया तो वह न चुनाव लड़ेंगे और न ही पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!