विपक्षी सदस्यों ने कश्मीर में पांच महीने की अशांति के दौरान हुयी मौतों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग गठित करने की मांग को लेकर आज जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही को बाधित किया और सदन से वॉकआउट कर गये।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्य सीटों पर खड़े हो गये और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और न्यायिक आयोग गठित करने की मांग के समर्थन में नारेबाजी की जिससे माहौल हंगामापूर्ण हो गया।
विपक्षी सदस्यों द्वारा इस मुद्दे पर हंगामे का यह लगातार चौथा दिन है।
सदन के बाहर बाद में मीडिया से बातचीत करते हुये नेकां के विधायक अली मोहम्मद सागर ने बताया कि विपक्ष चाहता है कि सरकार एक न्यायिक आयोग गठित करे। कांग्रेस विधायक उसान माजिद ने उनका समर्थन किया।
माजिद ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री कह रही हैं कि सुनियोजित साजिश के परिणाम के कारण कश्मीर में अशांति हुयी है तब न्यायिक जांच कराने की जरूरत है।’’ कश्मीर में अशांति का हवाला देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक ‘सुनियोजित साजिश’ के कारण अशांति हुयी थी। अशांति में कई लोग मारे गये थे और कई घायल हुये थे।
( Source – PTI )