
हरियाणा सरकार द्वारा कथित रूप से जल आपूर्ति में कटौती किये जाने के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को हरियाणा में अपने समकक्ष से बात करने और जल्द से जल्द दिल्ली के लिये पूर्ण जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
दिल्ली जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की पानी की आवश्यकता 90 करोड़ गैलन प्रतिदिन है लेकिन आठ मई से इसमें पांच करोड़ गैलन प्रतिदिन की कमी आयी है।
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरियाणा ने दिल्ली के लिये जल आपूर्ति घटा दी है। मैंने मुख्य सचिव को हरियाणा में अपने समकक्ष से बात करने और तत्काल जल आपूर्ति सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है।’’
( Source – PTI )