टोटोपाड़ा में अधिकतर जगह पानी की किल्लत दूर
टोटोपाड़ा में अधिकतर जगह पानी की किल्लत दूर

टोटोपाड़ा के अधिकतर इलाकों में जल संकट की समस्या दूर कर दी गई है । इस इलाके में लगभग लुप्तप्राय टोटो आदिवासी रहते हैं ।

जिला मजिस्ट्रेट देवीप्रसाद कर्णम ने आज कहा कि उत्तरी बंगाल के इस इलाके में वर्तमान में लगभग एक हजार घरों को पाइपलाइन के जरिए पानी मिल रहा है ।

टोटो लोगों को प्राथमिकता दी गई है जिनकी संख्या केवल 1533 है ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गैर टोटो लोग भी रहते हैं और समूचे क्षेत्र को अगले साल तक पानी मिल जाएगा तथा पानी के लिए भूटान पर निर्भरता खत्म हो जाएगी ।

यह सफलता वर्ष 2013 में शुरू की गई झरनों के पानी को एकत्र करने के लिए तीन जलाशयों के निर्माण की राज्य सरकार की परियोजना की बदौलत मिली है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जलाशयों का निर्माण पूरा हो चुका है । इनमें एकत्र पानी पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचाया जा रहा है ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *