मंगलायतन विश्वविद्यालय और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “महामारी के समय मीडिया की भूमिका” विषय पर वेबिनार

Role of Media in the times of Epidemic

मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 मई 2020 को एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबीनार का विषय है “महामारी के समय मीडिया की भूमिका” (Role of Media in the times of Epidemic)। यह वेबीनार कल 16 मई, सायं 4 बजे से ज़ूम के द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें मंगलायतन विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज़ और यूट्यूब पर लाइव शामिल हुआ जा सकेगा।
वेबीनार में मुख्य वक्ता होंगे अमर उजाला के समूह संपादक, उदय कुमार सिन्हा और वरिष्ठ पत्रकार, राहुल देव एवं अन्य वक्ता के तौर पर मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के डीन और डायरेक्टर शिवाजी सरकार और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर शाहनाज़ ज़ाबी।
इस वेबिनार का मीडिया पार्टनर प्रवक्ता डॉट कॉम है।

कार्यक्रम का पूर्ण विवरण इस प्रकार है:

वेबिनार का विषय : महामारी में मीडिया की भूमिका (Role of Media in the times of Epidemic)
तारीख व समय: 16 मई 2020 (शनिवार), सायं 04:00 बजे

वक्ता :

  1. श्री उदय कुमार सिन्हा, (समूह संपादक, अमर उजाला)
  2. श्री राहुल देव (वरिष्ठ पत्रकार)
  3. श्री शिवाजी सरकार (डीन और डायरेक्टर, पत्रकारिता विभाग, मंगलायतन विश्वविद्यालय)
  4. सुश्री शाहनाज़ ज़ाबी (सहायक प्रोफेसर, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय)

प्रतिभागियों के लिए :
फेसबुक: https://www.facebook.com/MangalayatanUniversityAligarh/
यू-ट्यूब: https://www.youtube.com/c/MangalayatanUniversity

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!