पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में तीन नये जिले..कलिम्पोंग, आसनसोल एवं झाड़ग्राम स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार की एक अन्य जिला सुन्दरबन स्थापित करने की है। सुन्दरवन अपने मैनग्रोव जंगलों और रायल बंगाल टाइगरों एवं अन्य वन्य जीव प्रजातियों के कारण विख्यात है।
ममता शहर के हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी। इसके बाद उन्हें उत्तरी बंगाल जाना था जहां कल वह कलिम्पांग जिले का उद्घाटन करेंगी।
कलिम्पांग जिले को दार्जिलिंग जिले से अलग कर बनाया जाएगा। आसनसोल एवं झाड़ग्राम को क्रमश: बर्धवान एवं पश्चिमी मिदनापुर जिलों में से बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आसनसोल एवं झाड़ग्राम का उद्घाटन अप्रैल में किया जाएगा।
( Source – PTI )