
वर्ष 2013 में समाजवादी विधायक के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाने वाली 22 साल की युवती का उसके घर के पास शव बरामद हुआ है। वह शनिवार से लापता थी।
पुलिस ने बताया है कि शनिवार से गायब 22 वर्षीय युवती का शव कल जयसिंहपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के पास पाया गया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस के मुताबिक शव के गले पर जख्म के निशान को देखने से लगता है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गयी है। बहरहाल मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि हत्या का शिकार हुई युवती ने 2013 में सपा विधायक और मौजूदा उम्मीदवार अरण वर्मा एवं अन्य के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था, मगर बाद में उसने अपना आरोप वापस ले लिया और पुलिस ने जांच के बाद कुछ स्थानीय युवकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था और मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है।
( Source – PTI )