जम्मू संभाग के अलग-अलग सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा :आईबी: से लगे भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के प्रयास में एक महिला पाकिस्तानी घुसपैठिये को बीएसएफ ने ढेर कर दिया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल रात अखनूर तहसील के परगवाल सेक्टर में महिला घुसपैठी को ढेर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रूक जाने के लिए चेतावनी दी जिसे अनसुना करने पर जवानों की गोलीबारी में वह मारी गयी ।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्सों के साथ एक बैठक भी हुयी जिसमें मारी गयी महिला की तस्वीर दिखायी गयी और वे शव लेने के लिए तैयार हो गये आज रेंजर्स को शव सौंप दिया जायेगा ।
दूसरी घटना में कठुआ सेक्टर में सीमा पर लगे बाड़ के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक पाकिस्तानी नागरिक घूमता हुआ मिला जिसे बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
( Source – PTI )