मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक चर्चा का विषय बना प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिलेशन्स,प्रियंका और निक आज कल गोवा में छुटियाँ मना रहें हैं , दोनों की कुछ तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं. एक तस्वीर में दोनों एक जैसी रिंग पहने दिखाई दे रहे हैं. जिसके आधार पर इनकी सगाई की अटकलें लगाई गईं. इसके अलावा दोनों के शादी करने तक की खबरें चल रही हैं.बताया जा रहा है कि निक जोनस प्रियंका चोपड़ा को लेकर सीरियस हैं. वे पीसी के साथ लिव इन में रहना चाहते हैं. प्रियंका रविवार को अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और कजिन परिणीति चोपड़ा के साथ गोवा के लिए रवाना हुई थीं. सोमवार को प्रियंका और परिणीति का बारिश में डांस करता हुआ एक वीडियो आया था और अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रियंका, निक और परिणीति लंच करते दिखाई दिए.प्रियंका और निक के रिश्ते के बारे में परिणीति चोपड़ा ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, “ये अच्छी मुलाकात थी. ये बिल्कुल फैमिली ट्रिप की तरह रहा. साथ कुछ दोस्त भी थे. ये काफी शॉर्ट एंड स्वीट थी. मैं पूरे 24 घंटे साथ रही. मूल रूप से ये दोस्त और परिवार की पार्टी थी.” परिणीति ने बार-बार निक को दोस्त बताने की कोशिश की है.