मुंबई: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी’ (आइफा) पुरस्कार समारोह में ‘मॉम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना पुरस्कार फिल्म में उनकी सहकलाकार रहीं दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित किया।श्रीदेवी को इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है।रविवार को यहां आइफा पुरस्कार समारोह होने के अगले दिन सोमवार को नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया, “मुझे बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ काम करने का एक मात्र मौका मिला था और मैं अपना पुरस्कार उन्हें समर्पित करता हूं।”रवि उद्यावर निर्देशित फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी ने अपनी सौतेली बेटी का बदला लेने का फैसला करने वाली एक मां का किरदार निभाया था। उनकी सौतेली बेटी का किरदार पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने निभाया था। नवाजुद्दीन ने उनकी सहायता करने वाले एक जासूस का किरदार निभाया था।सदाबहार अभिनेत्री रेखा से पुरस्कार लेते समय नवाजुद्दीन शानदार लग रहे थे। रेखा के बारे में नवाज ने कहा, “रेखा जी, आपने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया, आपसे पुरस्कार लेना सम्मान की बात है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *