मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। कुछ महीने पहले ही शाहिद और मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक पोस्ट किये थे जिसमे उन्होंने बताया की वे जल्द ही दूसरे बच्चे के माता- पिता बनने जा रहे हैं।मीरा राजपूत भी आए दिन बेबी बंप के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं जो कि काफी वायरल भी हो रही हैं।अभी हाल ही मीरा अपने पति शाहिद के साथ स्पॉट हुई हैं। मीरा शाहिद के साथ एक फूड आउटलेट से बाहर आती हुईं नजर आईं। इस मौके पर मीरा ने सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमे वे बेहद क्यूट नजर आ रही थी।इस समय शाहिद मीरा का बेहद ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि शाहिद ना सिर्फ एक डॉटिंग डैड हैं बल्कि एक डॉटिंग पिता भी हैं। बता दे जुलाई 2015 में शाहिद और मीरा की शादी हुई थी।