मुंबई: अपने समय की सबसे सुन्दर और बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म “धड़क” में 20 जुलाई को दिखेंगी , ऑफिशियल रीमेक फिल्म “धड़क” फिल्म “सैराट” की ऑफिशियल रीमेक हैं. जाह्नवी ने फिल्म के प्रमोशन की पूरी तैयारी कर ली हैं. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली से तालुक रखने वाली जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग को लेकर अपने पैशन की चर्चा में जाह्नवी ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि क्या मैं हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन इतना जरूर था कि फिल्मों की तरफ हमेशा मेरा झुकाव रहा है. फिल्मों को लेकर मैं बहुत पैशनेट रही हूं. धड़क में काम करना सपने के सच होने जैसा है. मुझे बहुत खुशी है कि ये सच है.” फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नाते मूवीज में हमेशा उनकी दिलचस्पी रही है. जाह्नवी ने बताया, ”हमारी फैमिली में यही एक चीज है जिसके बारे हम लोग चर्चा करते हैं. यही एक ऐसी चीज है जो मुझे पता है.”