मुंबई: सैफ अली खान की बेटी सारा फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। केदारनाथ के बाद उनकी दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज़ होगी. पर ख़बरों के माने तो सारा अपनी तीसरी मूवी भी साइन करने वाली हैं. जो बहुत ही खास होने वाली है.
इस मूवी में पहली बार सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. सैफ फिल्मीस्तान के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ से इस सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं. ये फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी. नितिन कक्कड़ ने सारा को बेटी का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया है. ये सारा-सैफ की पहली फिल्म साथ में होगी. दोनों को स्टोरी बहुत पसंद आई है और उन्होंने अपनी सहमति दे दी है. अब बस तारीख तय होना बाकी है.अपको बता दें सारा-सैफ ही नितिन की पहली पसंद थे.