हमीरपुर: आज 22 जून से शुरू हो रहे हिमाचल स्टेट ओलंपिक खेलों के लिए पुरे हिमाचल में एक अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है! राष्ट्रवादी नारे तो आपने कई सुने होंगे, राजनीतिक रैलिया भी बेशक देखी होंगी पर हिंदुस्तान में पहली बार अगर कही खेलवादी नारे लगे तो वो है देव भूमि हिमाचल प्रदेश ! चल हिमाचल-खेल हिमाचल की गूंज पुरे हिमाचल में सबके सर चढ़ के बोल रही है, 17 जून को मशाल यात्रा की शुरुआत से ही देश के पहले स्टेट ओलंपिक को लोगो ने गजब का समर्थन दिया है और सराहा भी है ! श्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाले इस ओलंपिक की बस एक ही पुकार है “खेलेगा युवा, जीतेगा हिमाचल”, ये पुकार है पुरे प्रदेश की, और इसकी गूंज ऐसी है की पुरे देश की निगाहें इस वक़्त सिर्फ हिमाचल प्रदेश पर ही जा के टिक गई है ! बड़े बड़े राजनेता जहाँ सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के भाषण देते नजर आते है वही हिमाचल प्रदेश के ही निवासी और हमीरपुर से सांसद श्री अनुराग ठाकुर हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे है !
बेशक कुछ सत्तावादी और रूढ़िवादी नेताओ को ये सिर्फ युवा वोट बैंक लग रहा होगा, पर हकीकत मायनो में इसकी एहमियत समझे तो मालुम होगा की हुनर और जोश से भरे इस देश में मौको की कितनी कमी है ! हम अपने खिलाड़ियों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन और पदक की उम्मीद तो ज़रूर रखते है पर शायद ही उनको वो सुविधाएं और मौके मिलते हो जो अन्य देशो के खिलाड़ियों को मिलते है !

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *