मुंबई: आपने बहुत बार सुना होगा लोगों को ये कहते हुए की मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे एक दर्द छुपा होता है,आज ये बात रातों रात स्टार बने “डब्बू अंकल”पर एक दम फिट बैठती है, सोनी टीवी के शो दस का दम में संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल ने अपने साथ सलमान को भी नचाया और डब्बू अंकल का डांस देख सलमान बार बार खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पा रहे थे। पर सलमान उनके डांस के साथ साथ ये जानने में भी बहुत इंटरेस्टेड दिखे कि संजीव श्रीवास्तव की वास्तविक कहानी क्या है. उन्होंने यह जानने की जिज्ञासा दिखाई कि किस तरह वीडियो वायरल हुआ और जब पूरा देश संजीव श्रीवास्तव को जान गया तब उन्हें क्या महसूस हुआ. इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, “मैं इस वीडियो के लिए किसी से भी पैसे नहीं चाहता. मैं खुश हूं कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. मैं आभारी हूं कि लोगों ने वीडियो को इतना पसंद किया. वीडियो को मिले रेस्पांस की वजह से ही मां पहली मंजिल से नीचे आई और उन्होंने वीडियो देखा. वे इतने लंबे अरसे बाद मुस्कराईं. मैं उनका मुस्कराता चेहरा देखने को तरस गया था. मैं खुश हूं कि उनकी मुस्कान लौट आई है और इस घटना ने कहीं न कहीं उन्हें मेरे छोटे भाई के असामयिक निधन से उबरने में मदद की.” ये एपिसोड अगले हफ्ते देखने को मिलेगा.दरअसल पिछले साल डब्बू अंकल के छोटे भाई का ट्रेन हादसे में निधन हो गया था. इस स्थिति ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया. उनकी मां बहुत ट्रॉमा में चली गईं.संजीव का वीडियो देखने के बाद वे मुस्कराईं और यह वाकई में लंबे समय बाद था कि वह मुस्कराई थी.