मुंबई: ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के बॉलवुड रीमेक ‘किजी और मैनी’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म में अपको एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा है.दरअसल, फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है. सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत लीड रोल में हैं. वहीं संजना संघी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अपको बता दें, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है.