
उच्चतम न्यायालय दो फरवरी को होने वाली आईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक में उसके द्वारा अधिकृत बीसीसीआई के तीन प्रतिनिधियों को भाग लेने की अनुमति संबंधी याचिका पर आज सुनवाई करेगा ।
न्यायालय ने तीन व्यक्तियों विक्रम लिमये, अमिताभ चौधरी और अनिरूद्ध चौधरी को बीसीसीआई की ओर से बैठक में भाग लेने के लिये अधिकृत किया है ।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ की ओर से सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इन तीनों में से सिर्फ लिमये को बैठक में भाग लेने के लिये कहा गया है जो न्यायालय के फैसले के खिलाफ है ।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ दोपहर दो बजे मामले पर सुनवाई करेगा ।
( Source – PTI )