पतंजलि मध्य प्रदेश में करेगी 500 करोड़ रपये का निवेश
पतंजलि मध्य प्रदेश में करेगी 500 करोड़ रपये का निवेश

मध्य प्रदेश सरकार बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पंतजलि आयुर्वेद लि. को 500 करोड़ रपये की लागत से राज्य के धार जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिये आकषिर्त करने में सफल रही है।

मध्य प्रदेश के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पता चला था कि महाराष्ट्र सरकार नागपुर में खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिये 400 एकड़ जमीन देने को उत्सुक है। लेकिन हमारे अधिकारियों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और :कंपनी के प्रबंध निदेशक: आचार्य बालकृष्ण को मध्य प्रदेश आने तथा खाद्य प्रसंस्करण परियोजना में 500 करोड़ रपये के निवेश को लेकर आकषिर्त करते रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने जो प्रयास किया, उसका हमें ईनाम मिला।’’ मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम :इंदौर: के प्रबंध निदेशक कुमार पुरषोत्तम ने आज पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने धार जिले में 7,000 एकड़ में फैले पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 40 एकड़ जमीन :रिपीट 40 एकड़ जमीन: का पतंजलि आयुर्वेद के लिये सीमांकन किया है।’’ मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट फैसिलिएशन कारपोरेशन लि. के चेयरमैन मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि सरकार ने हाल ही में 25 लाख रपये प्रति एकड़ के भाव पर 40 एकड़ जमीन :रिपीट 40 एकड़ जमीन: पतंजलि आयुर्वेद को देने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी को राज्य की नीतियों एवं नियमों के अनुसार कर लाभ दिये जाएंगे।

अधिकारी ने कहा कि कंपनी से तीन साल में उत्पादन शुरू करने को कहा गया है।

एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि इस कारखाने से प्रत्यक्ष रूप से करीब 700 लोगों को रोजगार मिलेगा।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *