प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह ‘कठिन परिश्रमी एवं समर्पित’ नेता थे।
पटवा का दिल का दौरा पड़ने से आज यहां एक स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया।
दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं सुंदरलाल पटवा के निधन से दुखी हूं। वह परिश्रमी एवं समर्पित नेता थे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किये गये उनके अच्छे कार्यो को सदा याद रखा जाएगा।’’ मोदी ने यह भी कहा कि पटवा ने भाजपा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमेशा उनकी तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी सहानुभूति उनके परिजन के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि पटवा ने जनसंघ से लेकर भाजपा तक विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई। उनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण हमारे कार्यकर्ताओं को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी पटवा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए ‘अपूरणीय क्षति’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘पटवा जी निडर एवं कठिन परिश्रम करने वाले नेता थे।’’
( Source – PTI )