मुंबई: सोशल मीडिया पर स्टार किड्स आज कल छाए हुए है. पर इनमें से ज्यादातर का रीज़न है उनकी आने वाली फ़िल्में, जैसे की श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपनी फिल्म “धड़क” को लेकर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्म ” सिम्बा” को लेकर पर एक और स्टार किड है,जो अपने जन्म से ही हे सोशल मीडिया पर छाए रहते है.आप समझ ही गए होंगे की हम किस की बात कर रहे है. अपको बता दें की हम बात कर रहे है करीना कपूर के लाडले तैमूर अली की तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.उनकी कोई भी फोटो हो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है.
इन दिनों करीना कपूर और सैफ अली खान लंदन में हॉलिडे मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें वे करीना-सैफ के साथ तैमूर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में करीना ने कहा, मेरे लिए सबसे पहले परिवार की जिम्मेदारियां हैं, इसके बाद ही मैं फिल्मों के बारे में सोच सकती हूं. अब मैं साल में एक ही फिल्म करूंगी.