एक ऑल-राउंडर एक्‍टर हैं कार्तिक आर्यन

सुभाष शिरढोनकर

नई पीढ़ी के आइकन के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुके एक्‍टर कार्तिक आर्यन की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी गजब की है।  लगता है कि जैसे इन दिनों वह अपने करियर में सफलता का आसमान छूने के लिए निकल पड़े हैं। 

पिछले साल अपनी फिल्‍मों के जरिये उन्‍होंने साबित किया कि वह सिर्फ एक स्टार नहीं हैं बल्कि एक मजबूत लीडिंग एक्टर भी हैं। उनकी वर्सेटिलिटी फिल्‍म ‘चंदू चैंपियन’ (2024) में खूब निखरकर सामने आई। बेशक उनकी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस के लिहाज से खास करिश्‍माई साबित नहीं हो सकी लेकिन फिल्‍म में शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण किरदार में उन्‍होंने क्रिटिक्स से जमकर तारीफें बटोरीं।  

बॉक्‍स ऑफिस पर करिश्‍मा तो उनकी फिल्‍म ‘भूल भुलैया 3’ (2024)  किया जिसने दुनिया भर में 400 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की। इस के साथ ही वह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के मेंबर बन गए।

लगातार बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के साथ जिस तरह से कार्तिक आर्यन क्रिटिक्स से तारीफें हासिल कर रहे हैं, उनकी यह खासियत उन्हें  एक असली ऑल-राउंडर एक्‍टर बनाती है।

कार्तिक आर्यन की इस साल चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इनमें संदीप मोदी की अनटाइटल्ड फिल्म, श्रीलीला के साथ वाली अनटाइटल्ड फिल्म और फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ के नाम शामिल  है।

कार्तिक आर्यन और फिल्‍म ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ के महज एक डांस आइटम नंबर में धूम मचा देने वाली साउथ एक्‍ट्रेस श्रीलीला इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्‍म में नजर आने वाले है। फिल्म का टाइटल अब तक रिवील नहीं किया गया है।  

श्रीलीला के साथ वाली फिल्‍म को लेकर कार्तिक आर्यन सर्वाधिक चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्‍म के टाइटल को लेकर विवाद के चलते फिलहाल मेकर्स ने फिल्म के टाइटल डिसक्लोज नहीं किया है लेकिन पुष्‍ट रूप से अनुमान लगाया जा रहा हैं कि कार्तिक और श्रीलीला की ये ‘आशिकी’ सीरीज की अगली फिल्म ही होगी।

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है।

कहा जा रहा है कि अनुराग बसु की इस फिल्‍म में काम करते हुए एक्‍टर कार्तिक आर्यन अपने स्‍वभाव के अनुसार एक बार फिर साउथ की इस बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस श्रीलीला के प्‍यार में पड चुके हैं।

एक लंबे वक्‍त से एक्‍टर कार्तिक आर्यन व्‍दारा उम्र में उनसे 11 साल छोटी एक्‍ट्रेस श्रीलीला को डेट करने की खबरें आ रही हैं।  हालांकि अब तक कार्तिक ने इस पर कभी कुछ रिएक्ट नहीं किया मगर उनकी मां ने श्रीलीला संग कार्तिक के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।

पिछले दिनों करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’, अनाउंस की है। 150 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस नमाह पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है जबकि इसे समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं। कार्तिक की यह फिल्‍म साल 2026 में रिलीज होगी। 

माना जा रहा है कि ‘भूल भूलैया 3’ की सक्सेस के बाद कार्तिक की पौपुलैरिटी इतनी अधिक बढ़ गई, करण जौहर कार्तिक के साथ फिल्‍म करने के मोह में आ गए। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को 50 करोड़ रुपए फीस दिए जाने का अनुबंध हुआ है।  

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म ‘तू मेरी मैं तेरा’ कार्तिक के अपने फेवरेट जॉनर की फिल्म है।  इसलिए वे इस फिल्‍म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। करण जौहर का दावा है कि उनकी यह फिल्‍म 2026 की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी और यह लव स्‍टोरी फिल्‍मों के ट्रेंड में एक जबर्दस्‍त बदलाव लेकर आएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,183 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress