प्रवक्‍ता मण्डली

भारत भूषण

संस्थापक संपादक : भारत भूषण
संत कोलम्बा कॉलेज (हजारीबाग) से स्नातक व जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) से विधि स्नातक व चार वर्षों की लॉं प्रैक्टिस करने के बाद दिल्ली में पिछले 10 वर्षों से आईटी उद्योग से जुड़े हैं, वर्तमान में दूरदर्शन और प्रसार भारती में आईटी सलाहकार हैं।
मोबाइल नं : +91-8700177808
इमेल : bhussan@gmail.com

संपादक : श्रीमति क्षमा रॉय
बिहार बेगुसराय में जन्म, मिथिला विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक, 8 वर्षों तक डी.ए.वी. बेगुसराय स्कूल में बतौर शिक्षिका नौकरी करने के बाद फ़िलहाल 15 वर्षों से प्रवक्ता.कॉम में सम्पादन कार्य देख रहे हैं।
मोबाइल नं : +91-9968213112
इमेल : roykshama@gmail.com

Sushant_Kumar

सह संपादक : कुमार सुशांत
मूलत: भागलपुर, बिहार के रहने वाले श्री सुशांत जी अपनी पत्रकारिता की शुरुआत ‘सी.एन.ई.बी .’ न्यूज़ चैनल से की उसके बाद ‘चौथी दुनिया’, ‘P-7 मुम्बई’, ‘श्री न्यूज (लखनऊ)’ व ‘सिटी टाइम्स’ जैसे तमाम प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अखबारों में बतौर समाचार संपादक काम किया। वर्तमान में प्रवक्ता.कॉम में सम्पादन का कार्य देख रहे हैं।
मोबाइल नं : +91-9650384895
इमेल : sushant.happy@gmail.com

chandra_bhushan

तकनीकी प्रमुख : चंद्र भूषण
बिहार के लक्खीसराय जिले में स्थित एक छोटे से गाँव अमरपुर में जन्म  हजारीबाग व धनबाद में शिक्षा-दीक्षा, IGNOU से बी.सी.ए की पढाई, पिछले 5 वर्षों से दिल्ली में आईटी उद्योग में नौकरी कर रहे हैं , चौथी दुनिया (एक साप्ताहिक अख़बार ) में 3 वर्षों तक आईटी हेड रहे , प्रवक्ता.कॉम को बनाने में आपका अहम् रोल रहा।
इमेल : cdbhushan@gmail.com

  सलाहकार

 मण्डल:

 saurabhडॉ. सौरभ मालवीय 

डॉ. सौरभ मालवीय उत्तरप्रदेश के देवरिया जनपद के पटनेजी गाँव में जन्मे सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण की तीव्र आकांक्षा के चलते कई सामाजिक संगठनों से जुड़े है. आपने ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मीडिया’ विषय पर आपने शोध कार्य किया है। देश भर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं अंतर्जाल पर समसामयिक मुद्दों पर निरंतर लेखन करते रहते है. उत्कृष्ट कार्याें के लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें मोतीबीए नया मीडिया सम्मान, विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान और प्रवक्ता डाॅट काॅम सम्मान आदि हैं. वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सहायक प्राध्यापक, जनसंचार विभाग के पद पर कार्यरत हैं।

मोबाइल : 09907890614

ई-मेल- malviya.sourabh@gmail.com वेबसाइट-www.sourabhmalviya.com