हर बार तारीफ बटोर ले जाते हैं सोहम शाह

सुभाष शिरढोनकर

15 जून, 1983 को राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक साधारण परिवार में जन्मे अभिनेता और निर्माता सोहम शाह एक्टिंग में आने से पहले रियल एस्टेट का बिज़नेस करते थे लेकिन मनोज बाजपेयी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के बाद कहीं न कहीं उनके मन में एक्टर बनने का ख्‍याल आया।

अपने इसी ख्‍वाब को पूरा करने के लिए वे सपनों की नगरी मुंबई आ पहुंचे । सोहम शाह ने फिल्म ‘बाबर’ (2009) से बतौर एक्‍टर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया।

उन्होंने कंटेंट- ड्रिवन फ़िल्में बनाने के लिए अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, ‘रीसाइकिल वाला फ़िल्म्स’ शुरू किया। इस बैनर तले उन्‍होंने पहली फिल्‍म ‘शिप ऑफ़ थिसस’ (2012) बनाई।

इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक स्टॉकब्रोकर की भूमिका निभाई थी। फ़िल्म की क्रीटिक्‍स व्‍दारा काफी प्रशंसा की गई।  इतना ही नहीं, सोहम शाह की इस फिल्‍म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिला।

‘शिप ऑफ़ थिसस’ (2012) के बाद सोहम शाह ने फिल्‍म ‘गुलाब गैंग’ (2014) का निर्माण किया। एक निर्माता और अभिनेता के रूप में उनकी पीरियड हॉरर ड्रामा फिल्म ‘तुम्बाड’ (2018) को क्रीटिक्‍स की जमकर प्रशंसा मिली।

‘तुम्बाड’ (2018), वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (75वें संस्करण) में ओपनिंग फिल्म के रूप में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।

फिल्‍म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्‍पॉंस मिला था लेकिन केवल 575 स्क्रीन्स पर ही रिलीज होने के कारण इसे उस वक्‍त ज्यादा दर्शक नहीं मिल सके थे लेकिन 6 साल बाद ये फिल्म पिछले साल जब दोबारा रिलीज हुई, री रिलीज पर इसने 31.35 करोड़ रूपये की बेहद शानदार कमाई की।   

सोहम शाह ने नोएडा डबल मर्डर केस पर आधारित मेघना गुलज़ार की फिल्‍म ‘तलवार’ (2015) में एक पुलिस वाले की शानदार भूमिका निभाई। इसके अलावा वे  हंसल मेहता की फिल्‍म ‘सिमरन’ (2017) में कंगना रनौत के साथ नजर आए ।

फिल्‍मों में एक शक्तिशाली कलाकार के रूप में उभरने के बाद सोहम शाह ने नेटफ्लिक्‍स की वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्‍लड’ (2019) के जरिए ओटीटी पर डेब्‍यू किया । इस सीरीज में उनके काम को अत्‍यंत सराहा गया। इसके बाद उन्‍होंने ‘द बिग बुल’ (2021) और ‘महारानी’ (2021) के जरिये ओटीटी पर अपनी धाक जमा ली।

वेब सीरीज ‘दहाड़’ (2023) में सोहम शाह ने एक छोटे शहर के ऐसे पुलिस वाले कैलाश पारघी का किरदार निभाया जिस पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस किरदार में उन्‍होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस सीरीज को ऑडियंस की बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली। हर किसी ने सोहम शाह के किरदार को खूब पसंद किया।

हाल ही में सोहम शाह स्टारर और गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित-लिखित सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘क्रेजी’ (2025) रिलीज हुई। ‘छावा’ (2025) के कारण सोहम की इस फिल्‍म की ओपनिंग थोड़ी फीकी रही लेकिन फिल्म को जिस तरह से ऑडियंस और क्रिटिक्स के शानदार रिव्यू मिले, उसके बाद अब जबकि ‘छावा’ (2025) का वेग थम रहा है, ऑडियंस ‘क्रेजी’ (2025) की तरफ मुड़ रही है।

हमेशा की तरह फिल्म ‘क्रेजी’ (2025) में सोहम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘क्रेजी’ (2025) के बाद अब सोहम शाह  राधिका मदान और पूजा भट्ट के साथ सुधांशु सरिया की  फिल्‍म ‘सना’ में नजर आएंगे।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,157 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress