बच्चों का पन्ना

हाथी बड़ा भुखेला

elephant
हाथी बड़ा भुखेला अम्मा,
हाथी बड़ा भुखेला|
खड़ा रहा मैं ठगा ठगा सा,
खाये अस्सी केला अम्मा,
खाये अस्सी केला|

सूंड़ बढ़ाकर रोटी छीनी,
दाल‌ फुरककर खाई|
चाची ने जब पुड़ी परोसी,
लपकी और उठाई|
कितना खाता पता नहीं है,
पेट बड़ा सा थैला अम्मा,
पेट बड़ा सा थैला|

चाल निराली थल्लर थल्लर,
चलता है मतवाला|
राजा जैसॆ डग्गम डग्गम,
जैसे मोटा लाला|
पकड़ सूंड़ से नरियल फोड़ा,
पूरा निकला भेला अम्मा,
पूरा निकला भेला|

पैर बहुत मोटे हैं उसके,
ज्यों बरगद के खंभे|
मुँह के अगल बगल में चिपके,
दांत बहुत हैं लंबे|
रहता राजकुमारों जैसा,
पास नहीं है धेला अम्मा,
पास नहीं है धेला|

पत्ते खाता डाल गिराता,
ऊधम करता भारी|
लगता थानेदार सरीखा,
बहुत बड़ा अधिकारी|
पेड़ उठाकर इस कोने से,
उस कोने तक ठेला अम्मा,
उस कोने तक ठेला|